
छह आरोपी अभी भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
युवक पर किया था फैक्ट्री से घर लौटते वक्त हमला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला कर घायल करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जबकि करीब आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताते चले कि घायल युवक के चाचा की ओर से कोतवाली रानीपुर में करीब एक दर्जन सहकर्मियों पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि समर सिंह पुत्र कलिराम निवासी मिर्जापुर सादात खानपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि शनिवार की रात को उसका भतिजा विकास पुत्र रकम सिंह अपने दोस्तों योगेश उर्फ योगी, लवकुश आदि के साथ कम्पनी से ड्यूटी से कमरे पर लौट रहा था। इसी दौरान चिन्मय डिग्री काॅलेज के पास भतिजे की कम्पनी में कार्यरत कुछ युवकों गोविन्द, रोहित, अक्षय, विकास, मनीष, रितिक, टिंकू, सतीश, जाति, तेजेन्द्र, जुनेद आदि ने लाठी-डण्डों, सरिये और चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल भतिजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए एक्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जिसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने हमाले करने वाले पांच आरोपियों रोहित पुत्र चरण सिह ग्राम हरचन्दपुर थाना लक्सर हरिद्वार, अक्षय पुत्र शीषपाल, तेजेन्द्र पुत्र पप्पू सिंह, जाति पुत्र सतपाल सिंह और मनीष कुमार पुत्र रामजी लाल निवासीगण ग्राम पीतमपुर थाना लक्सर हरिद्वार को सम्भावित ठिकानों पर छापा मारकर गिरफ्रतार कर लिया। जबकि अन्य अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।