
मायापुर व सिडकुल से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची
घंटो मशकत के बाद आग पर पाया काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित सुमन नगर में तड़के तीन कब्बाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया। जिनमें मायापुर फॉयर स्टेशन से तीन और सिडकुल से दो गाड़ी मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग की सक्रियता के चलते आग को अन्य कब्बाड़ के गोदामों व रिहायसी इलाकों तक पहुंचने से बचा लिया गया। घटना मे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सास ली है। प्रारम्भिक तौर पर आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने के कारण शार्ट सार्किट माना जा रहा है।
मायापुर फॉयर स्टेशन प्रभारी पीएस राणा ने बताया कि तड़के पौने चार बजे कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित सुमननगर में कब्बाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर रवाना हुई। जहां पर आग एक कब्बाड़ के गोदाम मे नहीं बल्कि तीन गोदामों में लगी थी। दमकल कर्मियों ने आग की विकरालता को देखते हुए मायापुर स्टेशन से दो ओर गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया।
मायापुर फॉयर स्टेशन की तीनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही, लेकिन आग आसपास अन्य कब्बाड़ के गोदामों व रिहायसी इलाकों में पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए सिडकुल फॉयर स्टेशन से दो ओर गाड़ियों को तत्काल मौके पर बुलाया गया। फॉयर ब्रिगेड की पांचों गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रही। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए गाड़ियों में पानी खत्म होने पर तत्काल गैस प्लांट मे लगे हाइड्रेंट से पानी लाकर घंटों की मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारम्भिक तौर पर आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्ट्या आग लगने के कारण शार्ट शार्किट माना जा रहा है।