
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आखिर हरिलोक हरिद्वार की पार्षद आकर्षिका शर्मा का शराब ठेके का स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ जूर्स कंट्री के बाहर पिछले तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन रंग लाया है। पार्षद द्वारा ठेके के स्थानातरण को लेकर डीएम को एक ज्ञापन भी सौपा गया। जिसमें शराब के ठेके के कारण स्थानीय महिलाओं व बच्चों पर पड़ रहे असर के मद्देनजर डीएम से ठेके का अन्यत्र स्थानातंरण की मांग की गयी। जिसपर डीएम ने महिला व बच्चों पर पड़ने वाले असर को गम्भीरता से लेकर हुए ठेके को दो माह के भीतर स्थानातरंण कर दिये जाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही एक जांच समिति भी गठित की गई है।


पार्षद आकर्षिका शर्मा ने कहा कि यह हमारी तीन दिवसीय जनता की लड़ाई की एक सकारात्मक जीत है। यह केवल एक शराब ठेके का मामला नहीं था, बल्कि हमारे क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का सवाल था। प्रशासन ने हमारी मांगों को स्वीकार किया है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्णय समय पर लागू हो। भविष्य में भी, हम क्षेत्रवासियों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। यह आंदोलन क्षेत्रवासियों की एकजुटता और पार्षद आकर्षिका शर्मा की दृढ़ संकल्प शक्ति का प्रतीक बन गया है। इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने संतोष व्यक्त किया और प्रशासन से आशा जताई कि जल्द से जल्द ठेके का स्थानांतरण कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।


बताया जा रहा हैं कि डीएम ने एक जांच समिति गठित करने की सहमति दी, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय, बाल कल्याण समिति, स्थानीय प्राधिकरण तथा एक अन्य प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। यह समिति ठेके के स्थानांतरण से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी और उचित सिफारिशें प्रस्तुत करेगी।
