
■एचआरडीए ने सोमवार को किया था एक तल सील, रातों-रात डाला लिंटर
■निर्माणाधीन भवन पर कार्यवाही प्राधिकरण सचिव के नेतृत्व में की गयी
■एसडीएम के मौजूदगी में की प्राधिकरण ने निर्माणाधीन भवन पर कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में चर्चित एक निर्माणाधीन भवन पर आखिर एचआरडीए ने उसके तीन तलों को अनाधिकृत निर्माण मनाते हुए सील कर दिया। इसी निर्माण को लेकर एक माह पूर्व शहर में सोशल मीडियां पर एक वीडियांे वायरल हुई थी। जिसको लेकर शहर के लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणी की थी। निर्माणाधीन भवन स्वामी ने वीडियों आधार बनाकर एचआरडीए में शिकायत की थी। जिसको प्राधिकरण ने गम्भीरता से लेते हुए उस शख्स के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस को वीडियों में ऐसा कुछ नहीं दिखा, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हो सकें। इसलिए पुलिस ने एचआरडीए द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।

एचआरडीए टीम ने आकाश शर्मा के जोधामल रोड़ हरिद्वार स्थित निर्माणाधीन भवन के चतुर्थ तल को सोमवार को सील कर दिया। लेकिन अचानक एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह प्राधिकरण की एक टीम पुलिस के साथ आकाश शर्मा के जोधामल रोड़ हरिद्वार स्थित निर्माणाधीन भवन पर पहुंची। जिसकी भनक लगते हुए क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूचना पर मीडिया भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन शुरूआती दौर में पता ही नहीं चला की प्राधिकारण की टीम क्यों पहुंची है। लेकिन कुछ समय बाद ही मामला शीशे की तरह साफ हो गया।

बताया गया कि प्राधिकरण टीम द्वारा सोमवार को निर्माणाधीन भवन के चतुर्थ तल को सील किया गया था। निर्माणाधीन भवन स्वामी ने सील होने के बाद भी चतुर्थ तल पर रातों-रात लिंटर डाल दिया। सूचना पर प्राधिकरण टीम कार्यवाही के लिए पहुंची है। प्राधिकरण की कार्यवाही की जानकारी की पुष्टि के लिए मीडिया कर्मी मौके पर डटे रहे, लेकिन मीडियां से अधिकारियों ने दूरी बनाये रखी। प्राधिकरण टीम की कार्यवाही उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह की मौजूदगी में की गयी। प्राधिकरण की कार्यवाही को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन शाम होते ही प्राधिकरण की ओर से मीडियां को प्रेस नोट जारी कर आकाश शर्मा के निर्माणाधीन भवन पर की गयी कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

प्राधिकरण की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि आकाश शर्मा जोधामल रोड हरिद्वार के निर्माणाधीन भवन के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके चतुर्थ तल को प्राधिकरण टीम सोमवार को सीज कर दिया था। निर्माणाधीन भवन स्वामी आकाश शर्मा ने सीज की कार्यवाही होने के बावजूद चतुर्थ तल पर निर्माण जारी रखा और रातों-रात लिंटर डाल दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान के नेतृत्व में प्राधिकरण की एक टीम मौके पर पहुंची और शिकायत सही पाये जाने पर प्राधिकरण की ओर निर्माणाधीन भवन स्वामी आकाश शर्मा के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी गयी है। प्राधिकरण टीम ने चतुर्थ तल शटरिंग का कुछ भाग हटाकर चतुर्थ तल को दोबारा सीज कर दिया।

प्राधिकरण ने प्रेस नोट में कहा कि निर्माणाधीन भवन स्वामी आकाश शर्मा ने द्वितीय और तृतीय तल पर भी अनाधिकृत निर्माण किये जाने के कारण उक्त तलों को भी प्राधिकरण टीम ने सील किया है। प्राधिकरण टीम मेें अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल, सहायक अभियंता उमापति भट्ट, सहायक अभियंता आकाश जगूड़ी, अवर अभियंता संजय कुमार समेत सुपरवाईजर शामिल रहे। निर्माणाधीन भवन पर हुई कार्यवाही एसडीएम अजय वीर सिंह की उपस्थिति में की गयी।