♦ज्वालापुर पुलिस ने किया पांच लोगों पर किये विभिन्न धाराओं में मुकदमा
♦शिकायत दर्ज कराने के लिए सीनियर सिटीजन दौडता रहा नहीं हुई कोई सुनवाई
♦आरोपी महिलाओं ने भी कोतवाली में पीडित को प्रताडित कर लगाये घिनौने आरोप
♦बेटी बीमार पिता को लेकर कभी कोतवाली तो कभी चौकी दौडती रही, नहीं हुई कोई सुनवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आखिर पीडित सीनियर सिटीजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए काफी भागदौड के बाद एसएसपी के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पांच आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप हैं कि आरोपियों ने पीडित सीनियर सिटीजन का मनोबल तोडने और एसएसपी तक पहुंचने के रास्ते मंे काफी बाधाये खडी करने का प्रयास किया। आरोप हैं कि इतना ही नहीं आरोपी महिलाओं ने कोतवाली में पुलिस की मौजूदगी में पीडित सीनियर सिटीजन को जमकर प्रताडित करते हुए उनपर घिनौने आरोप तक लगाये गये।
पीडित 82 साल की उम्र के सीनियर सिटीजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए काफी जद्दोहत उठानी पड़ी। ऐसे में एसएसपी द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा व उनको राहत दिलाने के लिए चलाये जा रहे अभियान पर सवाल खडे हो रहे है। अगर इस मामले में एसएसपी द्वारा जांच कराई जाए तो मामला खुलकर सामने आयेगा कि पीडित सीनियर सिटीजन को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आखिर इतनी भागदौड क्यों करनी पडी, इसकी तह में जाये तो इसके पीछे एक चेतक सिपाही और एक चौकी अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खडे हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल वहाब पुत्र बंदा हसन उम्र 82 वर्ष निवासी इस्लामनगर ज्वालापुर ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर शिकायत की है कि मैं 06 दिसम्बर 25 की दोपहर करीब 1.00 बजे अपने घर में बैठा था। आरोप हैं कि उसके घर में चांद पुत्र यामिन, शबाना पत्नी चांद निवासीगण नूर बस्ती सहारनपुर यूपी हाल निवासी इस्लाम नगर, नूरजहां पत्नी राशिद, सहिया पुत्री राशिद और कलसुम पुत्री राशिद निवासीगण मकान नं0 652/1 रहमतनगर खालावर जफ्फरनगर यूपी हाल निवासीगण इस्लाम नगर, ज्वालापुर हरिद्वर घुस आए। जोकि यह मेरे से पहले से ही मकान को लेकर रंजिश रखते हैं। आरोप हैं कि चांद पुत्र यामिन ने गाली गलौच करते हुए उसको जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया व अन्य लोगों ने लात-घूसों से मारपीट शुरु करते हुए धमकी दी कि आज हम तुझसे मकान खाली करवाकर रहेंगे।
तहरीर में पीडित सीनियर सिटीजन ने आगे कहा हैं कि उसके शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग मौके आ गए उन्होंने मुझे उन लोगों ने बचाया। आरोप हैं कि उक्त लोग जाते-जाते धमकी दी कि हम मकान तो तेरे से खाली करवाकर रहेंगे, नही तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसने अपनी बेटी शमा प्रवीन को फोन किया तो वह लगभग 2 बजे घर पर आई वह मुझे थाने लेकर गई, वहां से मेरी चोटें देखते हुए पुलिस ने उपचार और मेडिकल कराने के लिए चिट्टी दी। जिसपर मेरा उपचार और मेडिकल हुआ। पीडित सीनियर सिटीजन ने उक्त लोगों से अपनी व परिवार की जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीडित सीनियर सिटीजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सिनियर सिटीजन की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया है।
पीडित सिनियर सिटीजन की बेटी शमा प्रवीन ने बताया कि एसएसपी कार्यालय जाने से पूर्व उनको अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कभी कोतवाली ज्वालापुर, तो कभी रेल चौकी की ओर कई बार दौडाया गया। इसी बीच आरोपी पक्ष भी उनकी शिकायत दर्ज ना हो इसके लिए उनके द्वारा मेरे सीनियर सिटीजन पिता का मनोबल तोडने का काफी प्रयास किया गया। आरोप हैं कि इतना ही नहीं कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी महिलाओं ने मेरे 82 वर्षीय पिता को पुलिस की मौजूदगी में प्रताडित करते हुए उनपर घिनौने आरोप तक लगाये गये। एसएसपी कार्यालय तक पहुंचने के रास्ते में भी आरोपियों ने कई बाधाएं खडी की गई।
शमा प्रवीन ने बताया कि वह अपने बीमार व मारपीट मेें घायल पिता को न्याय दिलाने के लिए उनको साथ लेकर इधर से उधर दौडती रही, दौडती रही। आखिर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके लिए पीडित सीनियर सिटीजन और उसकी बेटी शमा प्रवीन ने एसएसपी का आभार व्यक्त किया है।
