
भाई ने कराया चार लोगों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवक ने चार लोगों पर उसके व बहन के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने मे शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन शिकायत में मारपीट की वजह का खुलासा नहीं किया है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि ऋषभ अरोड़ा पुत्र राजीव अरोड़ा निवासी कृष्णा विला इन्दु एनक्लेव कनखल ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया हैं कि 29 जून 22 की शाम को वह अपनी बहन के साथ पेंटागन माल गया था। जब वह वहां से किरवी चौक पहुंचा, तभी वहां खड़े अंकित पुत्र सतीश अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, राजेेन्द्र अरोड़ा निवासीगण किच्छा उधमसिंह नगर और सुनील तनेजा निवासी विलासपुर गदरपुर उधमसिंह नगर ने उनकी कार को रोक ली।
आरोप हैं कि उक्त लोगों ने उसके व बहन के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिनके शोर मचाने पर राहगिरों ने उन लोगों से हम दोनों को बचाया। आरोपी उनको जान से मारने की धमकी दे गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।