
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
लीना बनौधा
हरिद्वार। डाकघर बी एच ई एल सेक्टर-1 की अव्यवस्था के चलते सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुलेआम उड़ती देखी जा सकती है। गेट में ताला लगा कर कर्मचारी अंदर बैठे हैं और बाहर स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, खाता अपडेट या खाते से पैसे निकलवाने आदि कार्यों से आने वालों की भीड़ आम देखी जा सकती हैं। जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है।
डाकघर सेक्टर 1 में लोग कड़ी धूप में एक एक घंटा खड़े रहने को मजबूर है। डाकघर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कर्मचारी कोरोना के डर से अंदर बैठे हैं व धूप में खड़े खड़े आमजन जोर जोर से चिल्ला रहे हैं ” कि काम होगा या नहीं”? पर कोई जवाब ना आने पर बेहाल होकर व्यवस्था को कोस रहे हैं। काफी देर बाद एक कर्मचारी बाहर आकर दो-तीन लोगों से बात करके अंदर चला जाता है। इस व्यवस्था से आमजन को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।
मुख्य गेट पर ताले के कारण डाकघर में ग्राहक हेतु खिड़कियों व शेड की व्यवस्था होने पर भी उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।