मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को शॉल, पुष्पगुछ देकर व मुंह मीठा करा कर विदाई दी। साथ ही नव नियुक्त नगर आयुक्त वरुण चौधरी के आगमन पर उन्हें पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष आत्माराम बेनीवाल, शहर अध्यक्ष संजय पीवाल, उत्तराखंड स्वायतसाशी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण तेश्वर, जिला उपाध्यक्ष सलेकचंद, शहर अध्यक्ष बलराम चुटेला, उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तेश्वर, जिला प्रभारी जुगनू कांगड़ा, उत्तराखंड स्वच्छकर कर्मचारी के शहर महामंत्री धर्मेंद्र,सफाई नायक दीपक तेश्वर, अजय कुमार, धीरज आलोक कुमार, मुकेश, अजय, राजेंद्र, सोनू, दीपक, अरुण, सनी, अनुज, मुराद अली, रवि, संदीप, संजीव आदि कर्मचारी एवं यूनियन के प्रतिनिधि शामिल रहे।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम हरिद्वार के नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने आज महापौर के कार्यालय में महापौर श्रीमती अनीता शर्मा से मुलाकात कर नगर निगम पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महापौर ने नगर आयुक्त का स्वागत करते हुए उनसे नगर हित में कार्य करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर, सुनील कुमार, सुरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।
