मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पौष पूर्णिमा तथा माघ स्नान पर विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं का हरकी पौडी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर मन्दिरों में पूजा अर्चना करने का क्रम जारी है। इसी बीच टीवी सीरियल्स के मशहूर कलाकार अर्जुन बिजलानी ने भी आज हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान किया।
ऋषिकेश क्रिएटिव प्रोडक्शन के ऑनर चिन्मय पंडित के साथ पहुंचे अर्जुन ने बताया कि निजी कार्य से देहरादून आये थे आज चूंकि मेरी फ्लाइट शाम की है समय भी था तो चिन्मय से चर्चाओं के बीच गंगा स्नान का मन बन बैठा। अर्जुन ने बताया कि एक बार बनारस शूटिंग के दौरान भी जब वहां गए थे तो वह दिन गंगा दशहरा का बड़ा दिन था और आज भी पौष पूर्णिमा जैसा बड़ा दिन है। यहाँ पहुंचकर उन्होंने गंगा स्नान किया और उनको यहां पर वाकई बहुत शांति मिलती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की विश्व प्रसिद्ध हरकी पौडी पर आप भी जरूर आये और गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करें।


