
प्रारम्भिक पूछताछ में बताया था अपना नाम डाॅ. अशोक
तलाशी में मिली डाॅ. राहुल सिंह के नाम की फर्जी आईडी
फर्जी डाॅक्टर के मनसूबों की नहीं हो सकी जानकारी
दिव्ययोग मन्दिर ट्रस्ट कनखल प्रबंधक ने कराया मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल से एक फर्जी डाॅक्टर को सिक्योरिटी ने दबोचा है। जिसके पास से डाॅ. राहुल सिंह के नाम की फर्जी आईडी बरामद हुई है। जिसकी जानकारी सिक्योरिटी ने पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल के अधिकारियों को दी गयी। पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल अधिकारियों व सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपने मनसूबों का खुलासा नहीं किया है। जिसकी जानकारी बहादराबाद पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी डाॅक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। दिव्ययोग मन्दिर ट्रस्ट कनखल के प्रबंधक की ओर से फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल में एक व्यक्ति धुम रहा था। जिसके सम्बंध में सिक्योरिटी ने रोक कर जानकारी ली। जिसपर व्यक्ति ने अपना नाम डाॅ. अशोक बताते हुए पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल में तैनात होने की जानकारी दी। जिसपर शक होने पर सिक्योरिटी ने उससे पूछताछ करते हुए तलाशी ली गयी। जिसके पास से डाॅ. राहुल सिंह के नाम का आईडी कार्ड बरामद हुआ। जिसकी जानकारी सिक्योरिटी ने पंतजलि योगपीठ हाॅस्पिटल के अधिकारियों को दी गयी।
जिसपर पतंजलि योगपीठ में दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट कनखल हरिद्वार के प्रबन्धक रमन पंवार पुत्र वीर सैन निवासी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कनखल हरिद्वार, सुभाष वर्मा पुत्र विरम सिंह निवासी टिकोला कला रुडकी हरिद्वार हाल सिक्योरिटी इंचार्ज पतंजलि और महेन्द्र शुक्ला पुत्र गिरजा शंकर शुक्ला निवासी कम्पनी बाग गांधीनगर जिला बस्ती उ0प्र0 हाल कानूनी सलाहकार पतंजलि योगपीठ ने फर्जी चिकित्सक राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी गढपर थाना जिला नवादा बिहार से पूछताछ की, लेकिन फर्जी डाॅक्टर ने अपने मनसूबों का जाहिर नहीं किया है। फर्जी डाॅक्टर के पास से मिली फर्जी आईडी में पता पंतजलि निकट आनन्दम सिटी लिखा है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी फर्जी चिकित्सक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पतंजलि योगपीठ में दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट कनखल हरिद्वार के प्रबन्धक रमन पंवार पुत्र वीर सैन निवासी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट कनखल हरिद्वार की तहरीर पर फर्जी डाॅक्टर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।