कुख्यात लारेंश विश्नोई का गुर्गा बनकर काॅलर ने धमकाया
पीड़ित व्यापारी ने कराया कोतवाली नगर में मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहर के हार्डवेयर व्यापारी के बेटे से फोन पर कुख्यात लारेंश विश्नोई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित व्यापारी ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। बताया जा रहा हैं कि व्यापारी के बेटे से रंगदारी उसके ससुराल यात्रा के दौरान मांगी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि हार्डवेयर व्यापारी संतोष पेरीवाल पुत्र स्व. मोहन लाल पेरीवाल निवासी निंरजनी अखाड़ा बाग कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उनका बेटा शिकवे पेरीवाल कुछ समय से अपनी ससुराल मुम्बई की यात्रा पर है। जिसने उनको फोन कर जानकारी दी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से 09 मार्च की शाम को काॅल आयी।
आरोप हैं कि काॅलर ने अपने को कुख्यात लारेंश विश्नोई गैंग का आदमी बताते हुए 20 लाख की रंगदारी के लिए धमकाया। जिसके बाद उसी नम्बर से व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया। काॅलर ने 20 लाख की रकम 13 मार्च तक देने को चेताया है। पीडित व्यापारी ने कहा हैं कि कुख्यात लारेंश विश्नोई के नाम से मिली रंगदारी की धमकी से उसका परिवार भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित ने इस सम्बंध में कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
