
एसएसपी पथरी थाना प्रभारी समेत चार कर्मियों कर चुके सस्पेंड
दोनों विभागों ने ग्रामीणों की मौत को बेहद गम्भीरता से लिया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ग्रामीणों की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन के बाद अब आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाये है। आबकारी विभाग ने लक्सर क्षेत्र-3 हरिद्वार और जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही और आबकारी सिपाहियों के कार्यवाही करते हुए उनको निलंबित किया है।
बताते चले कि पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम फूलगढ और ग्राम शिवगढ में शराब सेवन से हुई मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने मामले को बेहद गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने पथरी थाना एसओ रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी, संदीप और पंकज कुमार को निलम्बित करते हुए एएसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। जिसमें विवेचक निरीक्षक पृथ्वी सिंह रावत और उप निरीक्षक मनोज नौटियाल को शमिल किया गया है।
पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद अब आबकारी विभाग ने भी मामले को गम्भीरता से लिया है। उत्तराखण्ड आबकारी आयुंक्त हरिचंद सेमवाल ने एक पत्र जारी करते हुए कार्यवाही की जानकारी दी है। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने मामले में लापरवाही और गंभीर शिथिलता मानते हुए 9 आबकारी कर्मचारियों को निलंबित किया है।
आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने पत्र में लिखा है कि 9 सितम्बर को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त मुख्यालय की प्राथमिक आख्या 10 सितम्बर 22 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी।
उपरोक्त आख्या में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तदक्रम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद, उप आबकारी निरीक्षक किशन सिंह चौहान, प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश रावत, शिवराज सिंह, श्रीमती डिम्पल रानी, राजीव कुमार सैनी, निरूद्ध शर्मा एवं आबकारी सिपाही श्रवण कुमार, प्रदीप दयाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।