आरोपी के पास से अलग-अलग बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद
वारदात में शामिल एक आरोपी फरार, बहादराबाद पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर युवती के खाते सेे हजारों की नगदी उड़ाने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद किये है। जबकि वारदात में शामिल आरोपी का साथी फरार है। आरोपी सांसी गैंग के सदस्य हैं, सांसी गैंग चोरी, लूट धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे उड़ाने में माहिर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकोे मेडिकल के बाद न्याायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

बहादराबाद एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि एक युवती रीता कुमारी पुत्री रणवीर सिंह निवासी ग्राम चौसाना जिला शामली यूपी ने थाना बहादराबाद में 31 मई 2022 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 19 मई 2022 को वह सांय के समय करीब 8 बजे बहादराबाद बस अड्डे के पास स्थित यूनियन बैंक ऑॅफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी।
जहां पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 88 हजार 7 सौ रूपये निकाल लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज निकाल कर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले फोटों को व्हाट्सएप व फेसबुक से आरोपियों की पहचान हरियाणा के सांसी गैंग के सदस्यों के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान होने पर उनको दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को हरियाणा के हिसार से गिरफतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अनूप सिंह पुत्र सुरेश कुमार को ग्राम सिसाय थाना हांसी हिसार हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने साथी श्याम सुंदर निवासी मंगल कॉलोनी करनाल हरियाणा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया, जोकि फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
