
*पैर में गोली लगने के बाद एक तस्कर को दबोचा, दूसरा हुआ फरार
*घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, 101.5 ग्राम स्मैक बरामद
*सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, ज्वालापुर मौके पर पहुंचे
*कप्तान ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से घायल के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई
*पुलिस टीम उत्तर पदेश के स्मैक तस्करों के स्थानीय नेटवर्क खंगालने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में देर रात पुलिस की चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बुलट मोटरसाईकिल सवार स्मैक तस्करों और पुलिस की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक तस्कर दबोचा लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, ज्वालापुर समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से घायल के स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी जुटाई। पुलिस तस्करों के स्थानीय नेटवर्क को भी खंगाल रही है। जिनके पहचान प्रकाश में आने पर उनके खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने की बात एसएसपी की ओर से कही जा रही है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत जटवाड़ा पुल पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट बुलट मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। जोकि पुलिस को देखकर वह रेगुलेटर पुल की ओर भाग निकले, जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया। बुलट मोटरसाईकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फॉयर झोक दिया। जिसपर पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। इसी दौरान बुलट मोटर साईकिल फिसल जाने पर दोनों संदिग्ध गिर पड़े। जिन्होंने पुलिस टीम से बचने के लिए भागने के लिए पुलिस टीम पर फॉयर कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस की जबाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। घायल के पास से पुलिस ने 101.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस घायल को उपचार के जिला अस्पताल ले गयी। घायल की पहचान नजाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती फतेहगंज पश्चिम बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फरार तस्कर भी बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है।

कप्तान ने बताया कि दोनों स्मैक तस्कर हैं जोकि स्मैक की सप्लाई के लिए हरिद्वार आ रहे थे। पुलिस टीम फरार तस्कर की तलाश में जुटी है। पुलिस स्मैक तस्करों के स्थानीयं नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस जांच के दौरान जिन लोगों के नाम प्रकाश में आते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ भी एनडीपीएस मामले में कार्यवाही अमल में लायेगी।