
जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दबोचा
एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर जंगल में हुआ फरार
315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, बाइक व चेन बरामद
पुलिस बदमाशों की अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी
रानीपुर मोड़ पर दिया था चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक सवार चेन स्नैचरों का पीछा कर रही पुलिस की हिलबाई पास मार्ग पर गुरूवार दोपहर को मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की ओर से जबाबी फॉयरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल मे भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि फरार बदमाश को दबोचने के लिए जंगल में काम्बिग की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, बाइक और सोने की चेन बरामद की है। पुलिस की ओर से बदमाश के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को पुराना रानीपुर मोड़ ज्वालापुर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीडित व आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने के बाद बाइक सवार चेन स्नैचरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटन स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो का खंगालते हुए बाइक सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास किये गये।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को चेन स्नैचिंग की वारदात में इस्तेमाल बाइक का नम्बर टेªस हो गया। उन्होंने चेन स्नैचरों की बाइक ट्रेस हो जाने के बाद कोतवाली ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल और सीआईयू टीम को अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार चेन स्नैचरों को दबोचने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस चैकिंग अभियान बाइक नम्बर सवार बदमाशों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान आज कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ट्रेस हुए नम्बर की बाइक सवार दो युवक सेक्टर-2 पर देखे जाने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर, सिडकुल और सीआईयू टीम से आपसी समन्वय स्थापित करते बाइक सवार स्नैचरों का पीछा शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को चेन स्नैचिंग की वारदात में इस्तेमाल बाइक का नम्बर ट्रेस हो गया। उन्होंने चेन स्नैचरों की बाइक ट्रेस हो जाने के बाद कोतवाली ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल और सीआईयू टीम को अपने-अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर बाइक सवार चेन स्नैचरों को दबोचने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस चैकिंग अभियान बाइक नम्बर सवार बदमाशों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान आज कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ट्रेस हुए नम्बर की बाइक सवार दो युवक सेक्टर-2 पर देखे जाने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर, सिडकुल और सीआईयू टीम से आपसी समन्वय स्थापित करते बाइक सवार स्नैचरों का पीछा शुरू कर दिया।

कप्तान ने बताया कि बाइक सवार स्नैचरों को पुलिस द्वारा पीछा करने की भनक लगते ही बदमाश भगत सिंह चौक होते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र हिलबाई पास मार्ग की ओर दौड़ पड़े। दूसरी ओर से कोतवाली नगर पुलिस ने भी बाइक सवारों को घेर लिया। इसी दौरान बाइक सवार अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर बचने के लिए राजाजी नेशनल पार्क स्थित दरगाह की ओर मुड गये। लेकिन आगे रास्ता ना होने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस टीम ने भी जबाबी कार्रवाई की गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से गिर पड़ा। जबकि उसका साथी मौका पाकर राजाजी नेशनल पार्क के जंगल की ओर भाग निकलने मे कामयाब रहा। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज गया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर वह स्वयं, क्राइम एसपी श्रीमती रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिये। पुलिस की टीम राजाजी नेशनल पार्क के जंगल को घेर कर फरार बदमाश को दबोचने के लिए काम्बिग कर रही है। जिसके बाद वह अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल बदमाश के सम्बंध में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि दबोचे गये घायल बदमाश की पहचान मोहित अवस्थी पुत्र रविंद्र अवस्थी पता ग्राम बेला छेदा थाना पोबाना जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश और फरार की पवन पांडे पता जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस टीम ने दबोचे गये बदमाश से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चेन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस ने दबोचे गये बदमाश के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।