अपनी जान की परवाह न कर दूसरों के जीवन के लिए आये आगे
रक्तदान देने वाले युवाओं के जजबे को कर रहा हर कोई सलाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान भी लोगांे में दूसरे की जान बचाने का कितना जजबा है। इस बात का पता एक घटना से साफ हो गया। बताया जा रहा हैं कि रूद्रपुर की कैंसर पीडिता को एम्स ऋषिकेश में ब्लड की अचानक अवश्कता पड़ गयी। हरिद्वार ब्लड़ वालंटियर्स संस्था से सम्पर्क कर मदद मांगी गयी। जिसपर हरिद्वार के कुछ युवा लाॅकडाउन की परवाह किये बिना ही कैंसर पीडिता को रक्त देने के लिए पहुंच गये। जहां पर उन्होंने कैंसर पीडिता के लिए चार यूनिट रक्तदान किया। ब्लड़ वालंटियर्स हरिद्वार संस्था के सदस्य अशोक कालरा उर्फ चीकु ने बताया कि उनको रुद्रपुर की एक संस्था टोनी ग्रुप के सदस्य कवलप्रीत सिंह ने बुधवार की सुबह फोन कर मदद मांगी कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती रूदपुर की कैंसर से पीड़िता को आकस्मिक स्थिति में रक्त की आवश्यकता है और लाॅकडाउन के चलते उनके डोनर नही मिल पा रहा। जिसपर ब्लड़ वालंटियर्स हरिद्वार के सदस्य द्वारा कवलप्रीत सिंह को भरोसा दिलाया कि वह पीडिता के लिए रक्त की व्यवस्था जरूर करेगेें। जिसकी जानकारी संस्था के सदस्य अशोक कालरा ने संस्था के अन्य सदस्य शेखर सतीजा को दी। जिस पर तुरंत समय व्यर्थ न करते हुए संस्था के सदस्य अनिल अरोड़ा, हिमांशु खुराना, विशाल अरोड़ा के साथ एम्बुलेंस से रक्तदान करने के लिए एम्स ऋषिकेश ब्लड बैंक के लिए रवाना हो गए। जहां पहुंचकर चारों सदस्यों ने एक पीडिता को रक्त दान किया साथ ही भरोसा दिलाया कि आगे भी उनको रक्त की आवश्कता पडती हैं तो वह ओर रक्त उपलब्ध् कराने को तैयार है। ब्लड़ वालंटियर्स हरिद्वार ने लोगों से निवेदन किया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आयेे। जरूरतमंद को रक्तदान करने से उसके जीवन का बचा सकता है। इस परिस्थितियों में संस्था के अन्य सदस्य अनिल झांब, विशाल अनेजा, मनीष लखानी, सुमित बंसल, मयंक छाबड़ा, अंकित नेगी, विक्रम गुलाटी, कामना तनेजा, मधूर अनेजा, विशाल ननकानी, लक्ष्य नारंग आदि शहर के लोगों ने उनकी प्रशांसा की है।
