
संविदा कार्मिक को दिया गया आवास तीन दिन में होगा खाली
कर्मचारियों की अन्य मांगों को भी सीएमओ ने माना
सीमा बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जनपद शाखा हरिद्वार द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जनपद के कर्मचारियों ने दूसरे दिवस भी काली फीती बांधकर प्रदर्शन किया।
जिला चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय, सीएमओ कार्यालय, टीबी चिकित्सालय, सीएचसी भगवानपुर, लक्सर, इमलीखेड़ा, रोशनाबाद, ऋषिकुल, गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय कॉलेज के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।
दूसरे दिवस मांगो के निराकरण को लेकर सी0एम0ओ0 हरिद्वार ने संगठन के पदाधिकारियो को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में जिलामंत्री राकेश भंवर, दीपक धवन दिनेश कुमार चंद्र प्रकाश प्रतिनिधि मंडल के रूप में सी0एम0ओ0 डॉ झा0 एवं सी0अ0ओ0 जोशी के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि मेला चिकित्सालय परिसर में एक कार्मिक ने जो अपना आवास संविदा कार्मिक को दिया हुआ था, उसको बैठाई गई जांच रिपोर्ट सी0एम0ओ0 को सौपी गयी। सीएमओ द्वारा अश्वासन दिया गया कि तीन दिवस में आवास खाली करा दिया जाएगा।
वहीं वर्दी भत्ता वेतन के साथ लगाकर दिया जाएगा, वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। वेतन विसंगतियों कार्यालय स्तर पर दूर कर दी जाएगी, आवश्यकतानुसार कोषागार से संपर्क स्थापित किया जाएगा। जी0पी0एफ0 एक कार्मिक का लंबित है उसका बिल बनाकर कोषागार भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सी0एम0ओ0 द्वारा कहा गया संगठन के पदाधिकारी कार्मिको की मांगों के संबंध में सीधे वार्ता कर सकते है।
शिवनारायण सिंह से कार्मिको की मांगों को लेकर हुई वार्ता की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा को देने के उपरांत आंदोलन को 15 दिवस के लिए स्थगित करते हुए सभी कार्मिको को आंदोलन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।