
आकस्मिक कक्ष में सुविधाओं से सम्पन्न होगे 5-6 बैड स्थापित
विस्तारित आकस्मिक कक्ष की तैयारियों को दिया जा रहा अन्तिम रूप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में पुनः 13 मार्च से प्रातः 8 बजे से आकस्मिक सेवाएं संचालित होना शुरू हो जाएगी। आकस्मिक कक्ष को विस्तारिकरण को लेकर 26 दिसम्बर 22 से अभी तक मेला अस्पताल में आकस्मिक सेवाएं संचालित की जा रही हैं। चिकित्साधिकारी द्वारा विस्तारित आकस्मिक कक्ष की सेवाओं की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। विस्तारित आमस्मिक कक्ष में आक्सीजन व अन्य सुविधाओं से युक्त 5-6 बैड के साथ स्थापित किये जा रहे है, जिसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। इस बात की जानकारी जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी डाॅ. चदंन मिश्रा ने दी है।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में दो छोटे कमरों में ही आकस्मिक सेवाएं संचालित की जा रही थी। जिससे आकस्मिक सेवा के लिए पहुंचने वाले मरीजों को उपचार देने के लिए आकस्मिक कक्ष छोटा होने पर चिकित्सकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। आकस्मिक कक्ष का विस्तारिकरण के लिए दो ओपीडी कक्षों को विलयकर बड़ा आकस्मिक कक्ष का निर्माण कराया गया है। आकस्मिक कक्ष में 5-6 बैडों की व्यवस्था की जा रही हैं, जोकि आक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं से सम्पन्न होगें। जिला अस्पताल के विस्तारिकरण आकस्मिक कक्ष की सेवाओं की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि दो माह से अधिक समय तक जिला अस्पताल की आकस्मिक सेवाएं मेला अस्पताल में संचालित की जा रही थी। लेकिन अब पुनः आकस्मिक सेवाएं जिला अस्पताल में सुविधाओं से सम्पन्न विस्तारित किये गये आकस्मिक सेवा कक्ष में 13 मार्च की सुबह 8 बजे से शुरू हो सकेगी।