
आरोपी दो बच्चों का है बाप, पत्नी को फोन कर दे रहा था सुसाइड की जानकारी
पीडित परिवार की ओर से आरोपी पर अपहरण का मुकदमा
लीना बनौधा
हरिद्वार। दो बच्चों के बाप ने सुसाइड का नाटक रचकर पडौसी नाबालिक को लेकर फरार हो गया। पीडित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कनखल थाने में नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी परे अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी एमआर और दो बच्चों का पिता है। कनखल कार्यवाहक एसओ चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि 4 सितम्बर 20 को कनखल निवासी अखिलेश दीक्षित पुत्र दयाशंकर दीक्षित उम्र करीब 35 को अचानक घर से लापता हो गया। जिसने अपनी पत्नी को फोन कर सुसाइड करने की बात कहते हुए घर में रखी लाल रंग की शर्ट के नीचे सुसाइड नोट रखने की जानकारी दी। अखिलेश दीक्षित एमआर है और दो बच्चों का पिता है। जिसके बाद एमआर की पत्नी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अभी इसी मामले में उलझी ही थी कि तभी लापता अखिलेश के पडौसियों ने 6 सितम्बर को तहरीर देते हुए पुलिस को चौका दिया। पडौसियों ने तहरीर में आरोप लगाया हैं कि उनकी 17 साल की बेटी को अखिलेश दीक्षित बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस को मामले को समझते देर नहीं लगी कि साजिश के तहत अखिलेश ने सुसाइड करने का नाटक रचकर पडौस की नाबालिक को भगा ले जाने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।