
भू-माफिया से किराये के मकान का लिया था बयाना
20 हजार देकर कनैक्शन बचाने का कर रहा था प्रयास
मकान का किराया न देने पर हो चुकी बेदखली की कार्रवाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फर्जी चर्चित एक्सरे टेक्नीशियन इस बार भी विद्युत विभाग का बकाया बिल ना चुकाने पर कनैक्शन काटने की कार्यवाई को नहीं रूकवा सका। बताया जा रहा हैं कि अखाडे द्वारा बेदखली का कानूनी नोटिस जारी होने पर विद्युत विभाग ने बिजली का कनैक्शन काट दिया। जल संस्थान भी दो बार पानी का अवैध कनैक्शन काट चुका है।
चर्चा है कि फर्जी चर्चित एक्सरे टेक्नीशियन भवानी शरण निवासी श्रवण नाथ नगर हरिद्वार ने अखाड़े का कानूनी रूप से बेदखली का नोटिस जारी होने के बाद क्षेत्र के एक चर्चित भू-माफिया से मोटा बयाना ले लिया और उस बयाने के रूपयों में से करीब 20 हजार नकद रूपये विद्युत विभाग में जमा कराने के बाद विभागीय अधिकारियों को अंधेरे में रखकर कनैक्शन जुडवा लिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने फिर से उसका कनैक्शन बकाया बिल और अखाड़े से मिले कानूनी नोटिस के बाद काट दिया।