
चिंहित राज्य आंदोलनकारी समिति की कोर कमेटी में लिया निर्णय
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चिंहित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह रावत की अधयक्षता एवं संयोजक महेश गौड़ के संचालन में लुधियाना धर्मशाला हरिद्वार में उत्तराखणड के १३ जनपदों एवं दिलली प्रदेश से आये पदाधिकारियों की कोर कमेटी की बैठक आहुत की गयी।
बैठक में सरकार द्वारा १०ः क्षैतिज आरक्षण, एक समान पेंशन एवं सभी को राज्य निर्माण सैनानी घोषित न करने पर रोष जताया और सर्वसममति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार हमारी वाजिब मांगों को न मानी और टाल मटौल करती है तो चिंहित राज्य आंदोलनकारी समिति धरना प्रदर्शन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगी।
बैठक में भूपेंद्रसिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, महेश गौड़, नरेंद्र गोसांई, भीमसेन रावत, रामदेव मौर्य, सूर्यकांत भटट, मनीष नेगी,महेश चंद पंत, भूपेंद्रसिंह भण्डारी, कैलाश जोशी, पूर्णानंद नेगी, धर्मपाल भारती, सुभाष परिहार,रबिंदर भटट, सुरेंद्र सैनी, कमला पाण्डे, कौशिलया, भारती देवी, पुष्पा वोरा आदि उपस्थित रहे।