
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य व केन्द्र की गाइड लाइन पालन करने की अपील
रानीपुर पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के मौजिजों के साथ की बैठक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ईद को लेकर रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के कई इलाकों में जाकर मुस्लिम समुदायों के मौजिज व्यक्तियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने देश में बढते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड लाइन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। साथ ही ईद पर्व को सादगी व भाईचारे से मानते हुए घरों में ही नमाज पढने के लिए अपने समुदाय के लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। उन्होंने आज सलेमपुर दादूपुर सहित अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण करते हुए वहां के हालातों का जायजा लिया। मुस्लिम समुदाय के मौजिजों से कोरोना वायरस संक्रमण जैसे हालत में प्रशासन को सहयोग की अपील की। ईद के पर्व पर सोशल डिस्टेसिंग, मुंह पर कपड़ा बांध् कर रखने या फिर मास्क लगाने, हाथों को साबुन से कई बार धोने या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की गयी। ईंद के मौके पर मस्जिदों में नमाज के लिए ना जाकर घरों में नमाज अदा करने की भी अपील की गयी है। जिससे कोरोन वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। साथ ही किसी अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की हैं अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में विवाद या फिर शांति भंग करने का प्रयास करता हैं, तो उसकी जानकारी तत्काल निकट के पुलिस चौकी या फिर तैनात पुलिस कर्मी को दे, ताकि समय रहते किसी अनहोनी घटना को होने से पूर्व ही टाला जा सके। श्री बिष्ट ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस को लेकर कोई दवा नहीं हैं, जिससे बचने का केवल सावधानी ही बचाव है। हम सब को परिवार, समाज, प्रदेश और देश के भीतर से कोरोना वायरस को हराने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। बैठक में मौजूद मुस्लिम समुदाय के मौजिज लोगों ने हर तरिके से प्रशासन को पूरा सहयोग करने का अश्वासन दिया है।