किशोर के परिजनों ने कराया एडस पीडिता के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
रूद्रपुर। एडस पीडिता ने अपने नाबालिग भतीजे के साथ बहला फुसला कर सम्बंध बनाये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भतीजे को जब चाची के एडस से पीडित होने की जानकारी लगी तो उसने पूरी जानकारी परिजनों को दी। इस जानकारी के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि एडस पीडिता का पति की भी मौत एडस के चलते हो चुकी है। परिजनों ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर के रुद्रपुर निवासी एक एडस पीडिता अपने गांव पीलीभीत गयी थी। आरोप हैं कि जहां पर उसने अपने 15 साल के भतीजे को बहला फुसलाकर सम्बंध बना लिये। कुछ दिन बाद भतीजा जब परिवार वालों के साथ ट्रांजिट कैंप जाता है तो एडस पीडित महिला द्वारा भतीजे के साथ संबंध बनाती है। कई बार किशोर के साथ संबंध बनाने के बाद जब किशोर को चाची के एचआईवी पीड़ित होने का पता चलता है, तो किशोर ने अपने परिवार वालों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया।
किशोर के परिजनों द्वारा ट्रांजिट कैंप थाने में एडस पीडिता द्वारा जानबूझ कर नाबालिग भतीजे के साथ सम्बंध बनाये जाने के सम्बंध में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि एचआइवी पीड़ित महिला के खिलाफ किशोर के परिजनों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि एडस पीडिता के पति की भी एडस से पीडित था जिसका काफी उपचार चला लेकिन बच नहीं सका और उसकी मौत हो गयी थी।
