
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आर्थिक तंगी के चलते नोएडा के एक कारोबारी ने हरिद्वार के गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि अपर रोड स्थित शिव कृपा गेस्ट हाउस के कमरे में एक यात्री ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने गेस्ट हाउस पहुंचकर कमरा नम्बर 101 से यात्री का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को परिजनों से जानकारी मिली हैं कि मृतक आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।