रानीपुर कोतवाली स्टॉफ को कराना पडा कोविड टेस्ट
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब एक माह से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जोकि कोरोना पोजिटिव निकलने पर रानीपुर कोतवाली में हड़कम्प मच गया। आरोपी को कोविड सेंटर में भर्ती कराने के बाद रानीपुर कोतवाली स्टॉफ को कोविड टेस्ट से होकर गुजरना पड़ा। और कोतवाली को भी सैनिटाईज कराया गया है।
रानीपुर कोतवाली एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि मार्च 21 में रानीपुर कोतवाली क्षेत्रा की एक युवती ने अपने ही रिश्ते के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लागाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने कई बार आरोपी को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने फरार आरोपी के लिए वांरट लेते हुए उसके खिलाफ शिंकजा कंसने की तैयारी शुरू की।
जिसकी जानकारी लगते ही आरोपी निर्मल निवासी खानपुर हरिद्वार खुद पे खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के आगे पेश हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने से पूर्व मेडिकल के दौरान कोविड टेस्ट कराया गया। जहां पर आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने आरोपी को कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया। आरोपी के कोरोना संक्रमित मिलने पर कोतवाली स्टॉफ का भी कोविड टेस्ट कराते हुए कोतवाली सैनिटाईज कराया गया।
