
पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चर्चा:छोटे भाई के हाथ हुई नशेडी भाई की हत्या, पुलिस इंकार कर रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मां से पैसे मांगने को लेकर नशेडी बेटा संदिग्ध हालत में घायल हो गया। जिसको परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान नशेडी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर चर्चा हैं कि नशेडी बेटे ने मां से पैसे मांगने को लेकर मारपीट की, जिसपर छोटे भाई ने विरोध करते हुए भाई को ही पीट दिया। जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। लेकिन पुलिस ऐसी घटना से इंकार कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण पुत्र चमन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी जमालपुर कलां कनखल जोकि हलवाई का काम करता था, बीती शाम शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से पैसे मांगने लगा। जिसपर मां के इंकार करने और रोज-रोज शराब पीकर घर आकर कलह करने को लेकर डांट दिया। बताया जा रहा हैं कि इसी बात से नाराज नशेड़ी प्रवीण ने मां के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। जिसपर छोटे भाई रोहित ने अपने भाई को रोकते हुए उसका विरोध किया। जिसपर नशेडी ने अपने भाई पर ही हाथ उठा दिया। जिसको लेकर छोटे भाई ने घर में रखी लकडी से प्रवीण की जमकर पीटाई कर दी। बताया जा रहा हैं कि जिसपर मां ने भी प्रवीण को बचाने का प्रयास किया, लेकिन छोटा भाई रोहित गुस्से में इस कदर पागल हो गया कि उसने किसी की नहीं सुनी। प्रवीण के घायल होने पर उसको परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर प्रवीण ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। परिजन आज शव को घर ले आये और उसका अन्तिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। जिसकी सूचना कनखल पुलिस को पडौसी ने दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कनखल थाना एसओ हरिओम राज चौहान के अनुसार प्रवीण की मौत नशे की हालत में गिरकर सिर में चोट लगने से हुई है। मृतक नशे में शाम को घर पहुंचा और मां से पैसे मांगने लगा, लेकिन मां के इंकार करने पर उसके पीछे भागा। तभी वह लडखडा कर नीचे गिर गया। जिसके गिरते ही सिर दीवार और नीचे पडी ईट लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। परिजन शव को घर ले आये और सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कनखल एसओ ने भाई के हाथ भाई की हत्या होने से इंकार किया है।