शादी कराने वाली महिला को पकड पुलिस को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दुल्हन शादी की अगले दिन ससुरालियों को लाखों का चुना लगाकर फरार हो गयी। परिजनों ने दुल्हन को अपने स्तर से तलाशने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा हैं कि शादी कराने वाले ज्वालापुर निवासी महिला से फोन पर सम्पर्क साध् कर मामले से अवगत कराया। शादी कराने वाली महिला पहले तो परिजनों को अश्वासन दिलाती रही। लेकिन जब पीडित परिवार का सब्र का बांध् टूटा तो वह ज्वालापुर आ धमके और महिला को पकड कर पुलिस के हवाले करते पुलिस को मामले से अवगत कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्रफरनगर यूपी का एक परिवार अपने किसी परिचित के यहां पर ज्वालापुर आया था। बताया जा रहा हैं कि वहां पर परिवार ने अपने बेटे के विवाह के सम्बंध् में चर्चा की। जिसपर ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला से उनकी मुलाकात करायी गयी। बताया जा रहा हैं कि लडके की उम्र अधिक होने पर महिला ने तलाकशुदा महिला से 13 सितम्बर को शादी करा दी। आरोप हैं कि दुल्हन अगले दिन ससुरालियों को गच्चा देकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गयी। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर से दुल्हन की तलाश की, मगर कोई सफलता न मिलने पर फोन से शादी कराने वाली महिला से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया गया।
बताया जा रहा हैं कि ज्वालापुर महिला पीडित परिजनों को अश्वासन देती रही, लेकिन जब पीडित परिवार को धोखे का आभास होते ही परिवार बुधवार को ज्वालापुर आ धमका और महिला से दुल्हन द्वारा ससुराल से चोरी कर लाये गये लाखों के जेवरात व नगदी वापस कराने की मांग करने लगा। जिसपर विवाह कराने वाली महिला ने उक्त दुल्हन से अपना पल्ला झाड लिया। जिसपर परिजन महिला को पकड कर कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे और मामले से अवगत कराते हुए उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस लुटेरी दुल्हन से पूछताछ करने में जुटी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है।
