*कांवडिये से रेड़ी टकरा जाने से गंगाजल गिरा, कांवडियों ने किया हंगामा
*ज्वालापुर कोतवाल समेत दल बल सहित मौके पर पहुंचा, कांवडियों को कराया शांत
*पुलिस पीसीआर के जरिये कांवडिये को हरकी पौडी भेजकर गंगा जल भरवाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की सक्रियता व सूझबूझ के चलते नहर पटरी मार्ग पर बड़ी घटना होने से टल गयी। हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवडिये से रेड़ी टकरा जाने से गंगाजल गिर गया। जिससे कांवडिये आक्रोशित हो गयी, जिन्होंने नहर पटरी पर हंगाम शुरू कर दिया। कांवडियों के तेवर को देखते ही लोगों ने ज्वालापुर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही कोतवाल समेत पुलिस मौके पर पहुंचा। जिन्होंने गुस्साएं कांवडियों को शांत कराते हुए पुलिस पीसीआर के माध्यम से कांवडियें को हरकी पौड़ी भेजकर गंगा जल भरवा कर ज्वालापुर लाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवडियों का एक जत्था हरकी पौड़ी से गंगा जल भर कर अपने गंतव्य की ओर जा रहे था। बताया जा रहा हैं कि जब कांवडियों को जत्थ कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित नगर पटरी पर पहुंचा। इसी दौरान एक रेडी से एक कांवडियें से टक्कर हो गयी। जिससे कांवड का गंगा जल गिर गया। जिससे कांवडिये आक्रोशित हो गये। बताया जा रहा हैं कि कांवडियोें ने रेडी चालक को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया।


सूचना मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने गुस्साएं कांवड़ियों को समझाते हुए शांत कराया और पुलिस पीसीआर के जरिये कांवडिये को हरकी पौड़ी भेजकर गंगा जल भरवा कर ज्वालापुर लाया गया। जिसके बाद कांवडिये शांत हुए और अपने व्यवहार को लेकर पुलिस से माफी मांगते हुए पुलिस के सहयोग की सहराना की। हरिद्वार पुलिस ने शिव भक्तों व आम जन से अपील की हैं कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अग्रेसिव न हो और कानून को अपने हाथ में न लें, किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें। हरिद्वार पुलिस आपकी हर सम्भव सहायता करेगी।
