मेडिकोलिगल एक्सरे का दबाब जिला अस्पताल हरिद्वार पर बढा
रूडकी के रेडियोलाॅजिस्ट को सीएमओ बनाये जाने पर रिक्त हैं पद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राजकीय सयुंक्त चिकित्सालय रूड़की के रेडियोलाॅजिस्ट के सीएमओ बनाये जाने के बाद रेडियोलाॅजिस्ट का पद रिक्त होने से मेडिकोलिगल एक्सरे व अल्ट्रासाउड कराने के लिए रूड़की व देहात के मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकोलिगल एक्सरे कराने वाले मरीजों का दबाब अब जिला अस्पताल पर बढ गया है। जहां पर मेडिकोलिगल एक्सरे कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। होली पर्व पर रूडकी के आसपास देहात क्षेत्रों में झगड़े में घायल होने वाले मरीजों को मेडिकोलिगल एक्सरे कराने के लिए रूड़की की बजाय अब उनको हरिद्वार जिला अस्पताल आना पड़ रहा है।
जहां पर आम तौर पर जिला अस्पताल में होने वाले एक्सरे के अलावा अब रूड़की से आने वाले मरीजों के भी मेडिकोलिगल एक्सरे कराने वालों की भीड़ देखी जा रही है। रूड़की के रेडियोलाॅजिस्ट को सीएमओ का पद भार सम्भाले एक माह से अधिक होने के बाद भी शासन की ओर से राजकीय सयुंक्त चिकित्सालय रूड़की में किसी रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गयी है। जब इस सम्बंध में डीजी हैल्थ और सीएमओ हरिद्वार से दूरभाष से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनस से सम्पर्क नहीं हो सका।
जिला अस्पताल हरिद्वार में मेडिकोलिगल एक्सरे करने मरीजों की संख्या़ में पिछले एक माह से वृद्धि देखी जा रही है। जिसकी वजह राजकीय सयंुक्त चिकित्सालय रूड़की के रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. मनीष दत्त के सीएमओ हरिद्वार बनाये जाने के बाद वहां हुए रेडियोलाॅजिस्ट रिक्त पद के कारण देखी जा रही है। जिला अस्पताल में आम तौर पर सामान्य एक्सरे या फिर मेडिकोलिगल एक्सरे कराने वाले मरीजों के साथ-साथ अब रूड़की के आसपास देहात क्षेत्रों के लोगों के भी मेडिकोलिगल एक्सरे करने का दबाब बढ़ गया है। जिसकारण जिला अस्पताल हरिद्वार में मेडिकोलिगल एक्सरे कराने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है। जिसकारण जिला अस्पताल में सामान्य तौर पर होने वाले एक्सरे कराने वाले मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलाॅलिस्ट पर भी जिम्मेदारी काफी बढ गयी है। जिनके कंधों पर अल्ट्रासाउंड की भी जिम्मेदारी है, जोकि प्रतिदिन 50-55 अल्ट्रासाउंड करते है। जिला अस्पताल हरिद्वार के इतिहास में इतनी संख्या में अल्ट्रासाउंड करने का रिकार्ड भी वहां तैनात रेडियोलिस्ट डाॅ. संजय त्यागी ने बनाया है। अल्ट्रासाउंड के अलवा उनपर मेडिकोलिगल की भी जिम्मेदारी है। जोकि बिना थके अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभा रहे है। लेकिन होली के दौरान मेडिकोलिगल एक्सरे की बढती संख्या ने आम तौर पर जिला अस्पताल में हड्डी से सम्बंधित एक्सरे के लिए पहुंचने वाले मरीजों की परेशानियों को बढा दिया है।
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रूड़की के रेडियोलाॅजिस्ट के सीएमओ बनाये जाने के बाद वहां पर रेडियोलाॅजिस्ट के पद को रिक्त हुए एक माह से अधिक समय हो गया है। लेकिन शासन की ओर से वहां पर किसी रेडियोलाॅजिस्ट की नियुक्ति नहीं की गयी है। जिसकारण रूड़की के आसपास के देहात के लोगों को मेडिकोलिगल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार आना पड़ रहा है। जिनको भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जब इस सम्बंध में डीजी हैल्थ विनीता शाह और सीएमओ हरिद्वार डाॅ. मनीष दत्त से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। इसलिए इस सम्बंध में उनका वर्जन नहीं लिया जा सका।
