
आरोपी सिपाही पुलिस लाईन गार्द में हैं तैनात, पुलिस ने कराया मेडिकल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस लाईन गार्द में तैनात एक सिपाही पर बीती रात नशे की हालत में किसी के घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। सिपाही की करतूत को लेकर लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर आलाधिकारियों को मामले से अवगत कर दिया। पुलिस ने आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात गैस प्लांट चैकी क्षेत्र स्थित बेरियर नम्बर 6 के पास नशे में धुत एक सिपाही किसी के घर में घुस गया। आरोप हैं कि उसने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसको लेकर परिजनों ने विरोध् करते हुए हंगामा किया, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। बताया जा रहा हैं कि देर तक घटना को लेकर जमकर हंगामा होता रहा है। लोगों ने घटना की जानकारी रानीपुर पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस अधिकारियों ने मामले के सम्बंध् में आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी सिपाही पुलिस लाईन गार्द में तैनात है। जिसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार बीती रात गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में नशे में धुत एक सिपाही जोकि पुलिस लाईन गार्द में तैनात है किसी घर में घुस गया। जिसको लेकर हंगामा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना के सम्बंध् में आलाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने नशे में धुत सिपाही का मेडिकल कराया है। लेकिन किसी की ओर से घटना की शिकायत नहीं की गयी है।