
मृतक की नहीं हो सकी सही पहचान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशें में घुत एक रिक्शा चालक की बीती रात रोडीबेलवाला क्षेत्र में गढ्ढे में गिरने से मौत हो गयी। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये। लेकिन मृतक का उपनाम ही पता चल सका है, जिसके पते की भी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडीबेलवाला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि रोडीबेलवाला क्षेत्र स्थित एक गढ्ढे में एक रिक्शा चालक का शव पडा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर, उसकी पहचान के प्रयास किये। लेकिन मृतका का उपनाम सिंधी ही पता चल सका है। मृतक जिस मालिक की रिक्शा किराये पर लेकर चलाता था। उसको बुलाकर उसकी पहचान करायी गयी। जिसने उसको भी सिंधी के नाम से ही जाना और पुलिस को बताया कि वह पिछले करीब 32 वर्षो से उसकी किराये की रिक्शा चलता है। पुलिस ने मृतक रिक्शा चालक सिंधी उम्र करीब 60 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर उसके सही शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिये है। रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी ठाकुर सिंह रावत के अनुसार पुलिस ने रोडीबेलवाला क्षेत्र के एक गढ्ढे से एक रिक्शा चालक का शव बरामद किया है। जिसकी मौत नशे में घुत होकर रात को गढ्ढे में गिरकर हो जाने की बात सामने आ रही है। जिसकी शिनाख्त केवल उपनाम सिंधी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेजकर मृतक की सही पहचान के प्रयास तेज कर दिये है।