
नशेडियों ने कॉलोनीवासियों के साथ मारपीट कर की तोड़फोड़
8 के नामजद समेत दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होली की शाम भगवतीपुरम काॅलोनी में दो नशेडियों के युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर कॉलोनीवासियों के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि नशेड़ियों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। जिन्होंने काॅलोनिवासियों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर मकानों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गये। कनखल थाने में आठ युवकों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि होली की शाम को नशे में घुत अजीतपुर के दो लड़कों ने कनखल थाना क्षेत्र की जीयापोता स्थित भगवतीपुरम काॅलोनी की एक युवती से छेड़छाड़ कर दी। जिसको लेकर नशेडियों और कॉलोनीवासियों के बीच विवाद हो गया। आरोप हैं कि नशेडी युवक वासु पुत्र नरेश और अमन पुत्र सोमपाल निवासी अजीतपुर कनखल ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुलाया लिया। बताया जा रहा हैं कि एक दर्जन से अधिक लड़कों ने मौके पर पहुंचकर काॅलोनीवासियों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोप हैं कि लड़कों ने काॅलोनी के मकानों पर पथराव करते हुए तोडफोड करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घटना के सम्बंध् में जानकारी लेते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। घटना के सम्बंध में अशोक निवासी भगवतीपुरम जीयापोता कनखल की तहरीर पर पुलिस ने आठ युवकों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिनमें वासु पुत्र नरेश, अमन पुत्र सोमपाल, तरूण पुत्र मनीराम, रिक्की पुत्र रामेश्वर, अवधेश पुत्र नरेन्द्र, अंशुल पुत्र विजेन्द्र, अनिल समेत दर्जनों अज्ञात शामिल है। पुलिस आरोपियों को दबेचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।