घटना में करीब आधा दर्जन घायल, एक महिला अस्पताल में भर्ती
आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस कार्यवाही में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रास्ता देने को लेकर आधा दर्जन से अधिक नशेडियों ने युवक को जमकर पीटा। जिसको बचाने के लिए बीच में आयी बहनों सहित परिजनों को भी नशेडियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक आरोपी नशेड़ी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना में पांच लोग घायल हो गये, जिनमें एक महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित परिवार की ओर से चार को नामजर्द करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगिया मण्डी हरिद्वार निवासी गोपाल पुत्र पुष्पेन्द्र शर्मा रिश्ते में बहनों सपना पुत्री दौलतराम, रीना पुत्री बुधराम, तुषार पुत्र बाबूराम दोपहर बाद होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब ये लोग भूरे की खोल के पास पहुंचे। इसी दौरान रास्ते में खड़े कुछ नशेड़ी युवकों को गोपाल ने रास्ता देने को कहा गया। जिसपर नशेडियों ने गोपाल कर गिरेबान पकड़ कर गाली गलौच शुरू कर दी। जिसपर उसकी बहनों ने छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक नशेड़ी ने गोपाल को पीटना शुरू कर दिया। जिसपर बहनों ने शोर मचाकर परिजनों को बुला लिया। आरोप हैं कि नशेडियों ने फोन का अपने अन्य साथियों में मौके पर बुलाकर गोपाल सहित उसको बचाने आये परिजनों को लाठी-डण्डों, बैलटों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीडित परिवार ने अपने को बचाने के लिए शोर मचाया। लेकिन आधा दर्जन से अधिक नशेडियों के हाथों में लाठी-डण्डे होने के कारण कोई भी पीडित को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आरोप हैं कि नशेडियों ने एक महिला रेखा पत्नी दौलतराम के सिर पर लोहे का पंच व लाठी-डण्डे से सिर पर वार कर दिया। जिसपर वह महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। बताया जा रहा हैं कि राहगिरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी नशेड़ी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना में पांच लोग तूषार उंम्र करीब 16 वर्ष, गोपाल उंम्र करीब 18 वर्ष, रेखा उंम्र करीब 45 वर्ष, सपना उंम्र करीब 24 वर्ष और सन्नी उंम्र करीब 17 वर्ष घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर रेखा की हालत गम्भीर देखते हुए उसको भर्ती कर लिया। जबकि शेष को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पीडित परिवार की ओर से चार को नामजर्द करते हुए करीब आधा दर्जन नशेडियों के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर दी गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार कुछ नशेडियों ने एक परिवार पर हमला कर घायल कर दिया है। जिनमें महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
