
जनपद में यातायात नियमों के पालन के लिए पुलिस हुई सख्त
रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग व बिना सीट बेल्ट वालों पर नजर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार राकेश रावत के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में शहर क्षेत्र में निरीक्षक यातायात विकास पुंडीर एवं सीपीयू हरिद्वार और रुड़की में निरीक्षक यातायात अखिलेश कुमार एवं सीपीयू रुड़की के द्वारा रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग तथा बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के के तहत कार्यवाही की गयी।
यातायात पुलिस ने जनपद में बीते दिन कुल 232 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 52 हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया और 108 बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस को 3 माह के लिए निलंबन के लिए आरटीओ हरिद्वार को प्रेषित किए गए।