चालक के सुसाइड की वजह का नहीं लग सका पता
पुलिस ने शव मोर्चरी रखवाकर परिजनों को दी सूचना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल में ट्रोला के भीतर चालक ने ट्रोला बेलट से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक के साथियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन सुसाइड के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं लग सकी। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जिसकारण चालक के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह ने बताया कि शनिवार को आशीष कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह अग्रवाल पैकर्स ट्रासपोर्टनगर ज्वालापुर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनकी कम्पनी के चालक सद्धाम खान पुत्र सुब्बूदीन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खेरली चंद्रावत लक्ष्मणगढ अलवर राजस्थान ने ट्रक ट्रोला के भीतर ट्रोला बेलट से फांसी लगाकर कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल के आसपास के लोगों समेत मृतक के साथियों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन चालक के सुसाइड की वजह का पता नहीं चल सका।
पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर ही मृतक के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल मे लाई जाएगी।
