वोकल फाॅर लोकल संस्थान नई दिल्ली ने एक समारोह में दिया अवार्ड
डाॅ. अंजुम को पूर्व में भी कई राज्य व राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका
लीना बनौधा
हरिद्वार। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर काॅन्स्टिटयूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में वोकल फाॅर लोकल संस्थान द्वारा पाॅवरफुल वुमन ट्रांस्फोर्मिंग नेशन अवार्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारत से करीब 24 महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया और उत्तराखंड से समाज सेवा व कोविड वारियर की श्रेणी में यह सम्मान मेला हाॅस्पिटल हरिद्वार में माइक्रोबायोलोजिस्ट के पद पर तैनात डाॅ. निशात अंजुम को मिला।
उत्तराखंड से यह सम्मान पाने वाली प्रथम एवं एकमात्र महिला है। डाॅ. निशात को इससे पूर्व भी कई राज्य व राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है। डाॅ. निशात कोविड़ काल से ही कोविड़ मरीजो की देख-रेख में रात दिन एक कर रही है। उन्होंने पिछले दो वर्षो से कोविड महामारी में राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार में कविड कंट्रोल रूम एवं आरटीपीसीआर लैब में नोडल आफिसर के रूप में अपनी सेवायें दे रही है। साथ ही संजय गांधी पीजीआई में भारत सरकार द्वारा मेडिकल जेनेटिक्स की फेलोशिप के लिए क्वालीफाई होने वाली वह उत्तराखंड से प्रथम राजकीय चिकित्सक बनी है।
इसके साथ ही डाॅ. अंजुम महिला व बाल अधिकार, सुरक्षा व शिक्षा की प्रबल पक्षधर हैं। कुशल चिकित्सक होने के साथ साथ डाॅ. निशात एक कुशल पेंटर, कवयित्री एवं स्पष्ट वक्ता भी हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित्रा चौहान अध्यक्षा भाजपा की महिला मोर्चा हरियाणा व श्रीमती सुमन दहिया एडवोकेट अध्यक्षा महिला मानव अधिकार मौजूद रही। कार्यक्रम पूर्ण रूप से देश की ऐसी महिलाओं को समर्पित था जोकि देश व समाज कल्याण हित में कार्य कर रही है व महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देकर समाज की अन्य महिलाओं को भी आगे की प्रेरणा स्त्रोत बनी हैं।
वोकल फाॅर लोकल संस्थान का उद्देश्य है उपयोगिता के उद्योग अधिक से अधिक देश मे ही बढ़ावा मिले और लोकल समान खरीदकर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। डाॅ. निशात की इस उपलब्धि के लिए, उनको राजकीय मेला चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता, नोडल अधिकारी डाॅ. अनमोल सिंह, सहायक नोडल अधिकारी डाॅ. वैभव कोहली, डाॅ. प्रदीप, जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डाॅ. सीपी त्रिपाठी, अधीक्षक डाॅ. चंदन मिश्रा समेत स्टाॅफ ने बधाई दी है।
