
बाथरूम, खिड़की, दरवाजे, जर्जर दीवारोें को देख हुए खिन्न
तत्काल व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के दिये चिकित्साधिकारी को निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना और उनको फल वितरित करते हुए मरीजांे के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला अस्पताल का भ्रमण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिन्होंने बाथरूम से नल की टूटी गायब मिलने, अस्पताल की जर्जर दीवारें और टूटी खिड़की दरवाजों को देखकर काफी खिन्न नजर आये। जिन्होने मौके पर मौजूद जिला अस्पताल के चिकित्साध्किारी डॉ. चंदन मिश्रा से इन व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्थ करने के निर्देश दिये।
सांसद डॉ. निशंक ने जिला अस्पताल से ही भव्य निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय का अवलोकन करते हुए काफी प्रशंसा करते हुए चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा को निर्देशित किया कि महिला चिकित्सालय के तर्ज पर जिला अस्पताल का भी भव्य निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे की मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा ना हो। उन्होंने चिकित्साधिकारी को इंजिनियरों से एक सर्वे कराकर मॉडल तैयार कराते हुए उनको अवगत कराये।
जिला अस्पताल के भव्य निर्माण के लिए जो भी बजट होगा, उसको वह दिलाने का भरपूर प्रयास करेगें। हरिद्वार विश्व विख्यात तीर्थनगरी है, जहां पर करोड़ों श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आगमन लगा रहता है। जिसको देखते हुए जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी उसी स्तर की होनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. संजय त्यागी, डॉ. ए रहमान, धीरेन्द्र सिंह, फार्मेसिस्ट अमरीष, सिस्टर शामली , सोना, आशा शुक्ला आदि मौजूद रहे।