
घटना से मचा हड़कम्प, डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे
घटना में कोई हताहत न होने पर ली लोगों ने राहत
घंटो मशकत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरांगी कैम्प के बजरीवाला में अचानक लगी आग ने दर्जनों झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप लिया। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर घंटो मशकत के बाद काबू पाया। सूचना पर डीएम व एसएसपी समेत प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। डीएम ने तत्काल पीडितों को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आदेश पर तहरसीलदार की ओर पीडित परिवारों की सूची बनाकर उनको राहत पहुंचने का काम शुरू कर दिया गया। वहीं समाजिक संस्थाए भी पीडितों की मदद के लिए आगे आयी, जोकि अपने स्तर से उनको राहत देने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरागी कैंप स्थित बजरीवाला बस्ती में एक झोपड़ी मे दोपहर को खाना बनाते समय गैस के सिलेंडर से रिसाव हो गया, गैस रिसाव से आग लग गई। बताया जा रहा हैं कि महिला ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं होने पर आग झोपड़ी में फैलने पर वह अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागी। जब तक आसपास के लोग आग के बुझाने के लिए पानी लेकर मौके पर पहुंचे तब तक आग ने आसपास की ओर झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तेज हवा के झौके ने आग को फैलाते देर नहीं लगी और विकराल रूप ले लिया।
बताया जा रहा हैं कि लोग आग पर काबू पाने में जुटे थे कि तभी अचानक एक झोपड़ी में गैस सिलेण्डर के धमाके ने आग को ओर विकराल बना दिया। आग पर काबू पाने में असफल रहने पर लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की एक के बाद एक आधा दर्जन गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गयी। लोग झोपडियों से अपने जरूरत के समानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते देखे गये और घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दमकल विभाग की गाडियों ने घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घंटों में ही करीब तीन दर्जन झोपडियां जलकर राख हो गयी। जिसमें लोगों के सभी समान खाक हो गया, आग की घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
घटना में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ जिसको लेकर लोगों समेत प्रशासन ने राहत की सास ली। घटना की सूचना पर डीएम व एसएसपी समेत प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए पीडित लोगों से घटना की जानकारी ली। डीएम की ओर से पीडित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचने के अधीनस्थों को निर्देश दिये गये है। जिसपर तहसीलदार द्वारा मौके पर पीडित परिवारों की सूची तैयार कर उनको राहत दिलाने की कवायद शुरू हो गयी। वहीं समाजिक संस्थाए भी पीडितों को राहत देने के लिए आगे आयी है। जोकि अपने स्तर से पीडितों को राहत देने में जुटी रही।