अशोक वर्मा
हरिद्वार। विधनसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने भाजपा को एक ओर झटका देकर हरिद्वार कांग्रेस के चुनावी कार्यालय सैनी आश्रम ज्वालापुर में भाजपा के दर्जनों युवा कार्यकत्र्ताओं को कांग्रेस में शामिल किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश त्यागी व युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने सयुंक्त रूप से युवाओं के गले में पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि युवा बेरोजगारी व महंगाई से परेशान सड़कों पर ठोकरे खाने के लिए मजबूर है और भाजपा सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है। कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है, जिसमें सभी का हित सुरक्षित है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बेरोजगार युवा को रोजगार उपलब्ध् कराायेगी और गैस सिलेंडर 500 के पार नहीं होगा। नितिन तेश्वर ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से देश के विकास का पहिया रूक गया है, सरकार चन्द पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। इसी कारण आज देश में गरीब ओर गरीब हो गया है।
इस अवसर पर संजय शर्मा, सतेंद्र वशिष्ठ, सत्य नारायण शर्मा, तेजस्वी गुप्ता, अनिल कुमार, अंजू द्विवेदी, ललित सैनी, वीरेंद्र भारद्वाज आदि नेताओं ने भी युवाओं को कांग्रेस मे स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वालों में विभय, कार्तिक, विनय, कृष्णा, दिव्यांश, रवि कुमार, आजम, दीपक, दीक्षांत, लक्की, विवेक, शुभम अग्रवाल, भगीरथ आदि प्रमुख रहे।
