
चार्ट, हजारों की नगदी सहित अन्य समान बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर कबूतरबाजी के जरिये जुआ खेलते एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी व चार्ट और टार्च बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि मौहल्ला घासमण्डी में कुछ लोग कबूतरबाजी के जरिये जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें महेन्द्र पुत्र किशोरी लाल निवासी बादाम मण्डी कंकरखेडा मेरठ यूपी, दीपक पुत्र प्रेमसुन्दर निवासी मूडवाराण परतमापुर मेरठ यूपी, रिजवान पुत्र निसार निवासी पांवधोई ज्वालापुर, खलील पुत्र शकील निवासी उपरोक्त, साहुल पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त, ललित पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर, बिलाल पुत्र याकूब निवासी पांवधोई ज्वालापुर, बृजेश पुत्र रमेश निवासी बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर, श्रवण कुमार पुत्र मोवासी निवासी पांवधोई ज्वालापुर, सोनू पुत्र सतीश निवासी माडी का कुंआ ज्वालापुर और प्रवीण पुत्र मोनू निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर शामिल है। पुलिस ने मौके से एक चार्ट, 4,240 रूपये आदि समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार पुलिस ने सूचना पर कबूतरबाजी के जरिये जुआ खेलने वाले 11 लोगों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने जुए से सम्बंधित समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।