
धमकी दिलवाने वाला दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य हत्यारोपी ही निकला
पुलिस ने हत्यारोपी को तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह को धमकी देने के मामले में पुलिस ने पुलिस धमकी दिलवाने वाले आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह रविकांत शर्मा पुत्र उर्फ राहुल को धमकी दिलवाने वाले हत्यारोपी राजकुमार उर्फ राजू उर्फ सोनू पुत्र रेहतू चौधरी निवासी ग्राम मौहमदपुर बैहलोलपुंर चौकी चुनेटी रामपुर मनिहारन सहारनपुर यूपी हाल निवासी नया गांव देवीपुरा ज्वालापुर हरिद्वार को बीती रात हरिलोक तिराह ज्वालापुर से गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंघित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि 05 मई 2018 को विक्रात उर्फ सुरेन्द्र गुंसाई पुत्र उदय गुसाई निवासी नत्तथुवाला देहरादून और जितेन्द्र राणा पुत्र संजय राणा निवासी देवबंद सहारनपुर यूपी की हत्या की गयी थी। इस दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा रविकांत उर्फ राहुल ने ज्वालापुर पुलिस के सामने करते हुए कहा था कि राजकुमार ने अपने दो अन्य साथियों नीरज राणा पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी नया गांव जुर्स कंट्री के पीछे ज्वालापुर और अभिनय कुंमार उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार निवासी लगन टाकिया गया बिहार के साथ मिलकर दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्रतार कर लिया था। जिन्होंने पूछताछ के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देना भी स्वीकार किया था। पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड के चश्मदीद रहे रविकांत उर्फ राहुल को सरकारी गवाह बना लिया था। जिसके बाद से दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह को लगातार गवाही से हटने के लिए दबाव बनाते हुए धमकाया जा रहा था। जिसके सम्बंध् में 10 अगस्त 19 को दो नकाबपोश बदमाशों ने दोहरे हत्याकाण्ड की गवाही से हटने के लिए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पीडित की तहरीर के आधार पर ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जांच में पाया कि दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजू ही मुख्य गवाह को धमकी दिलवा रहा है। जोकि जमानत पर जेल से बाहर है। पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य हत्यारोपी के खिलाफ अन्य धाराएं बढाते हुए उसको बीती रात तमंचे के साथ गिरफ्रतार कर लिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह को धमकी दिलवाने वाले दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य हत्यारोपी को जांच के बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने तमंचा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।