
पीडिता ने कराया बहादराबाद थाने में युवकों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में युवती से दोस्ती की आड़ में झांसा देकर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि युवकों द्वारा युवती को परेशान करने पर उसने मामले की जानकारी मां को देते हुए दोनों युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल के भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
बहादराबाद पुलिस के अनुसार बहारदाबाद क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया कि शातरशाह के दो युवकों ने पहले उसके साथ दोस्ती की, उसके बाद उसको झांसा देकर पास के गांव में अपने परिचित के खाली मकान में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध् करने पर दोनों युवकों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
जिसकारण घबरा कर उसने घटना की जानकारी अपनी मां को नहीं दी। लेकिन दोनों युवकों द्वारा उसको परेशान किया जा रहा था। जिनसे परेशान होकर उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद मां उसको लेकर बहादराबाद थाने पहुंची और दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी की शिकायत की है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार पीडिता अपनी मां के साथ अकेली रहती हैं, घर में कोई कमाने वाला नहीं है। मां क्षेत्र में समान की दुकान चलाती है, तब युवती घर में अकेली रहती है। इसी का फायदा दोनों आरोपियों ने उठाया।