
रानीपुर मोड स्थिल एप्पल शोरूम से उड़ाया था लाखों का माल
चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपी पूर्व में दबोचे जा चुके
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने बिहार से गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। आरोपी रानीपुर मोड स्थित एप्पल शोरूम में हुई चोरी की वारदात में शामिल था। जबकि वारदात में शामिल तीन उसके साथी पूर्व में ही गिरफ्रतार किये जा चुके है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 27 जनवरी 2018 की रात को रानीपुर मोड स्थित एप्पल शोरूम का ताला तोड कर नगदी व लाखों रूपये के आईफोन, आईपैड चोरी हो गये थे। जिसके सम्बंध् में 28 जनवरी को ज्वालापुर कोतवाली में संजीव प्रसाद पुत्र रामचन्द्र पेटवाल निवासी रानीपुर मोड हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। पूछताछ के दौरान पकडे गये आरोपियों ने शोरूम में हुई चोरी की वारदात में शामिल अपने एक अन्य साथी रिजवान पुत्र सराजुल हक निवासी आश्रम रोड रक्सौल थाना रक्सील जिला पूर्वी चम्पारण बिहार हाल पता ब्लाक रोड थाना रक्सौल जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार का नाम भी बताया था। पुलिस ने फरार चौथे आरोपी की तलाश में कई बार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। फरार आरोपी पर डीआईजी द्वारा उसकी गिरफ्रतारी पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया गया था। ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम पफरार आरोपी की तलाश में जुटी रही, टीम ने उस तक पहुंचने के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया था। इसी दौरान टीम को मुखबिर से फरार आरोपी के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगा। जिसपर सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए फरार ईनामी आरोपी रिजवान को बिहार से रविवार को छापा मारकर गिरफ्रतार कर लिया। जिसको पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।