
जीआरपी व चाईल्ड लाईन ने परिजनों को किया सुपूर्द
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर से लापता दो भाईयों की तलाश के दौरान जीआरपी पुलिस ने चाईल्ड लाईन की मदद से रेलवेे स्टेशन हरिद्वार से तीन बालक बरामद किये। जिनमें एक बालक मुजफ्रफरनगर का मिला, जोकि परिजनों से नाराज होकर भाग कर हरिद्वार पहुंचा था। चाईल्ड लाईन ने तीनों बालकों को परिजनों के सुपूूर्द कर दिया। परिजनों ने अपने बच्चे सकुशल मिलने पर जीआरपी पुलिस और चाईल्ड लाईन का आभार जताया है।
जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने बताया कि मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर निवासी आरती पत्नी मनोज ने शुक्रवार को रेल चौकी ज्वालापुर में तहरीर देते हुए अपने दो 12 व 14 वर्ष के बालकों के लापता होने की जानकरी दी। रेल चौकी पुलिस ने बालकों की तलाश के लिए जनपद के सभी थाना चौेकियों सहित जीआरपी हरिद्वार पुलिस को भी सूचित करते हुए उनके फोटो वाट्सअप पर फ्रलैश कर दिये। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने चाईल्ड लाईन की मदद से लापता बालकों की तलाश शुरू कर दी।
जीआरपी पुलिस व चाईल्ड लाईन ने संयुक्त रूप से हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फार्म को खंगालाते हुए दोनों बालकों को सकुशल बरामद करते हुए रेल चौेकी पुलिस सहित परिजनों को सूचित कर दिया। जीआरपी पुलिस व चाईल्ड लाईन ने दोनों बालकों के अलावा एक अन्य बालक उम्र 10 साल को भी रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घुमते हुए बरामद किया है। जोकि मुजफ्रफरनगर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान परिजनों की डांट से नाराज होकर भाग कर हरिद्वार पहुंचा था।
जीआरपी पुलिस ने उक्त बालक के परिजनों को भी उसके मिलने की सूचना भेज दी। तीनों बालकों के परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। जहां पर तीनों बालकों को जीआरपी पुलिस ने उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने अपने बच्चों के सकुशल मिल जाने पर जीआरपी पुलिस और चाईल्ड लाईन का आभार व्यक्त किया।