
फरसा, गंडासा, कुल्हाडी और डण्डें लेकर मारने पहुंचे
पीडित को परिवार व ग्रामीणों ने बामुश्किल बचाया
कोतवाली रानीपुर में दोनों परिवारों के छह पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नशे में धुत आपस में झगड़ते दो भाईयों के बीच वहां से तीसरे भाई को गुजरना मंहगा पड़ गया। आरोप हैं कि दोनों नशेडी भाई आपस में झगड़ना छोड़ तीसरे भाई को देखकर उसपर टूट पडे। आरोप हैं कि तीसरे भाई को मारने के लिए दोनों परिवार के लोग फरसा, गंडासा, कुल्हाडी और डण्डे लेकर मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर पीडित के परिजन और आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको बचाया। घटना के सम्बंध में पीडित की ओर से दोनों परिवारों के छह लोगों के खिलाफ तहरीर देेकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सोहन लाल पुत्र सोम प्रकाश निवासी ग्राम गढ गढ़मीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर दी है। तहरीर में लिखा हैं कि 11 मार्च की रात को किसी बात को लेकर सोहन लाल और संजय पुत्रगण सोम प्रकाश आपस में नशे में झगड़ रहे थे। इसी दौरान वह घर से हेण्डपम्प पर पानी लेने पहुंचा। आरोप हैं कि आपस में झगड़ रहे दोनों भाईयों ने उसको देखकर गाली गलोच शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर दोनों भाई आपस में झगड़ना छोड कर उसपर टूट पडे।
आरोप हैं कि इसी दौरान सोहन लाल की पत्नी सरिता फरसा लेकर आयी और पति सोहन लाल को देते हुए बोली की मारपीट से कुछ होने वाला नहीं इसको इससे सबक सिखाओं और खुद गंडासा लेकर उसकी ओर दौड़ी। शोर शराबा होने पर उसके परिजन और आसपास के लोग घर से बाहर निकाल आये। जिन्होंने उसको उन लोगों से बचाने की कौशिक ही, तभी सोहन लाल का बेटा आदित्य, संजय की पत्नी नीलम और उसका बेटा विनायक भी कुल्हाडी और डण्डे लेकर पहुंचे। किसी तरह परिजनों और गांव के लोगों ने उसको उन लोगों से बचाया। घायल होने पर उसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेेकर पहुंचे।
पुलिस ने तहरीर के आधर पर सोहन लाल पुत्र सोम प्रकाश, सरिता पत्नी सोहन लाल, आदित्य पुत्र सोहन लाल, संजय पुत्र सोम प्रकाश, नीलम पत्नी संजय और विनायक पुत्र संजय निवासीगण ग्राम गढ गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।