
दोनों पक्षों के मौजिजों की भी नहीं चली, चालान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किसी बात को लेकर दो भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच का विवाद हरकी पौडी पहुंच गया। आरोप हैं कि दोनों कार्यकर्ता चौकी में ही प्रभारी के सामने भिड़ पड़े। जिससे चौेकी में अफरा-तफरी मच गयी, दोनों का विवाद नहीं थमने पर दोनों को कोतवाली भेज दिया गया। जिसकी जानकारी लगते ही दोनों पक्षों के तरफ से भाजपा नेताओं को जमावडा कोतवाली में लग गया। जहां पर नेता भी दोनों के विवाद को नही सुलटा सकें। जिसपर पुलिस ने दोनोें के खिलाफ शांतिभंग का चालान कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने दोनों चेताया कि अगर दोबारा मारपीट की तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी क्षेत्र में सामाजिक संस्था सेवा समिति के प्रचारक के रूप में काम करने वाले दो लोगों के बीच यात्री से रसीद काटने को लेकर विवाद हो गया, दोनों के बीच में तीखी नोकझोंक हो गयी। जिसकी जानकारी प्रचारकों के बेटों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गये। दोनों के बेटे भाजपा के कार्यकर्ता हैं इसलिए दोनों में से कोई भी गलती मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। बताया जा रहा हैं कि क्षेत्र के मौजिजों ने दोनों में समझौते के प्रयास किये लेकिन बावजूद समझौत नहीं हो सका। मामला इतना बढा कि हरकी पौड़ी चौकी तक जा पहुंचा। आरोप हैं कि चौकी में ही प्रभारी के सामने दोनों भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन मामला नहीं सुलटने पर दोनों पक्षों को कोतवाली नगर भेज दिया गया। कोतवाली में भी दोनों पक्षों के मौजिजों ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने की काफी प्रयास किया। लेकिन नहीं सुलटने पर पुलिस ने दोनों युवकों राजीव गिरी पुत्र मुसद्दीलाल और रवि चौहान पुत्र सोहन चौहान निवासीगण नई बस्ती भीमगोडा हरिद्वार के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया।