
*अस्पताल में लम्बे समय से खराब पड़े डीप फ्रीजर की वजह से सड़ रहे थे शव
*निरीक्षण ना होता, तो अब भी स्टॉफ व मरीजों को झेलनी पड़ती शवों की सड़ांद
*डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रबंधन लापरवाही की खुली पोल
*चिकित्सकों के नेम प्लेट ना लगी होने पर दिये नेम प्लेट लगाने के निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरमिलाप जिला चिकित्सालय तथा चैनराम महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले गरीब एवम् निःसहाय लोगों को जरूरत की सभी दवाईयां उपलब्ध हो। साथ ही निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों की नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिये। वहीं जिला अस्पताल की मोर्चरी में शवों के लिए रखे गये डीप फ्रीजर खराब होने पड़े होने पर उन्होंने तत्काल जेम पोर्टल से 5 डीप फ्रीजर खरीदने व ठीक से स्थापित करने की व्यवस्था के लिए मौके पर ही 10 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इसी दौरान विभिन्न उपकरणों के निरीक्षण करने पर उपकरण सही करने वाली अनुबंधित फर्म तथा उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए फर्म द्वारा लापरवाही बरतने पर तत्काल नोटिस जारी किये जाने तथा उच्चाधिकारियों को भी लिखित में अवगत कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ईसीज, रेडियोलॉजी, गाइनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक वार्ड, डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम आदि का गहनता का भी निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज, डॉ. आरवी सिंह आदि उपस्थित रहे।