स्वास्थ्य विभाग ने कांवड मेले में खोले 20 चिकित्सा केन्द्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने गुरूवार को कांवड मेला शुभारम्भ के पश्चात हरकी पौड़ी के समीप स्थित स्वास्थ्य विभाग के अस्थाई चिकित्सा केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। कांवड मेले में अस्थाई चिकित्सा केन्द्र का भी मेले के साथ शुभारम्भ हो गया। जोकि कांवड मेले की समाप्ति यानि 26 जुलाई तक जारी रहेगा।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवडियों की सुविधा के लिए कांवड मेले क्षेत्र में 20 अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों को स्थापित किया गया है। जोकि हरिद्वार पहुंचने वाले कांवडियों को अपनी सेवाए प्रदान करेगें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्थाई चिकित्सा केन्द्र के साथ साथ स्थाई सरकारी चिकित्सालयों के अलावा आधा दर्जन से अधिक निजी हॉस्पिटल भी अपनी सेवाएं कांवड मेले में प्रदान कर रहे है।
इस मौके पर विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र को निर्देश दिये कि अस्थायी चिकित्सा शिविरों में आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां आदि सुलभ रहें, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी भी श्रद्धाुलु व कांवड़ियो को जरूरत पड़ने पर आसानी से दवायें उपलब्ध हो सकें।
हरकी पौड़ी स्थित अस्थाई चिकित्सा केन्द्र उद्घाटन के दौरान एसडीएम पूरन सिंह राणा, सीएमओ डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी तरूण मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, सैक्टर अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
