
*व्यापारियों द्वारा सड़कों तक किये गये अतिक्रमण पर कडी नाराजगी जताई
*दुकानों की नाली के भीतर तक अपनी हद में समान लगाने के दिये व्यापारियों को निर्देश
*सुभाष घाट और नाई सोता घाट पर पार्क किये गये दो पहिया वाहनों पर दिखाई नाराजगी
*मंशा देवी सीढी पैदल मार्ग को बंद करने के लिए अधीनस्थों को किया निर्देशित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के अतिक्रमण हटाने के निर्देशानुसार जिला प्रशासन हरिद्वार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जिसके चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने नगर निगम, कुंभ मेला, एचआरडी अधिकारियों के साथ हरकी पौड़ी क्षेत्र से लेकर मंशा देवी मार्ग और अपर रोड पर पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा सडकों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापारियों से सड़कों पर किये गये अतिक्रमण का तत्काल हटाने और दुकान के नाली के अन्दर तक अपनी हद में समान लगाने के निर्देश दिये।


वहीं सुभाष घाट और नाई सोता घाट पर दो पहिया वाहनों को पार्क किये जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी जताते हुए वाहनों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। साथ ही फूटपाथ पर लगी अस्थाई फड व दुकानों जिनके द्वारा लोगों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी उनको शीघ्र हटाने से निर्देश भी दिये गये। मंशा देवी सीढी पैदल मार्ग को बंद करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश किये और मंशा देवी उड़न खटोला मार्ग पर दुकानदारों द्वारा लगाये गये त्रिपाल को भी हटाने और झूलते विद्युत तारों को भी दुरूस्थ करने के निर्देश दिये।



निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह,एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह,अपर मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ यातायात एसपी बलूनी, एसएचओ हरिद्वार रितेश शाह,हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।