
बिना अनुमति के कोेरोना संक्रमितों का किया रहा था उपचार
मरीज से एक दिन के 40 हजार रूपये वसूल रहा था हाॅस्पिटल
कार्यवाही से शहरभर के हाॅस्पिटल संचालकों में मचा हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी और सीएमओ ने सयुंक्त रूप से ज्वालापुर के एक निजी हाॅस्पिटल पर मिली शिकायत पर देर रात छापा मार कार्यवाही की गयी। प्रशासन के अचानक इस कार्यवाही से शहर भर के निजी हाॅस्पिटल संचालकों में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हाॅस्पिटल में बिना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से कोरोना संक्रमित मरीजों का भारी भरकम रकम लेकर उपचार किया जा रहा था। जहां पर भारी अनिमितताए भी पकड़ी गयी है। डीएम ने हाॅस्पिटल में नये मरीजों की ओपीडी सहित नये मरीजों के भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिये है। लेकिन उपचाराधीन मरीजों का उपचार जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात जिलाधिकारी सी रविशंकर और सीएमओ डाॅ. शम्भू कुमार झा ने बीती देर रात अपने लाव लश्कर के साथ सराय ज्वालापुर स्थित नूतन ओजस हाॅस्पिटल पर छापा मारा। डीएम व सीएमओ के छापे की सूचना मिलते ही शहर भर के निजी हाॅस्पिटल संचालकों में हड़कम्प मच गया। डीएम ने नेतृत्व वाली टीम ने हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों की बीमारी सहित अन्य जानकारी हासिल की। हाॅस्पिटल के संचालक को भी मौके पर बुलाया गया। स्वास्थ्य टीम ने हाॅस्पिटल के रिकार्ड को भी खंगाला गया।
बताया जा रहा हैं कि हाॅस्पिटल में बिना अनुमति लिए कोरोना से संक्रमित मरीजों का भारी भरकम रकम लेकर उपचार किया जा रहा था। आरोप हैं कि कोरोना संक्रमित मरीज से 40 हजार रूपये प्रतिदिन के आक्सीजन बैड के वसूले जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि स्वास्थ्य टीम ने कई अन्य अनिमितताएं भी पकडी है। जिसको डीएम ने गम्भीरता से लेेते हुए सीएमओ को हाॅॅस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बताया जा रहा हैं कि हाॅस्पिटल में ओपीडी सेवाएं सहित नये मरीजों की भर्ती पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन जो मरीज हाॅस्पिटल में उपचाराधीन हैं उनका उपचार जारी रहने के निर्देश दिये गये है।
इस सम्बंध् में जानकारी के लिए सीएमओ डाॅ. शम्भू कुमार झा से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जब इस सम्बंध् में एसीएमओ डाॅ. एचडी शाक्य से फोन पर सम्पर्क कर जानकारी चाही तो उन्होंने दो टूक जबाब दिया कि उनको इस सम्बंध में पूरी जानकारी नहीं है।